महंत बोले- सरकारी जमीन पर हो रहा निर्माण; प्लॉट मालिक का आरोप- महंत दे रहे धमकी

शहर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास की जमीन का मामला मंगलवार को कलेक्टर के पास पहुंचा। यहां मंशापूर्ण के महंत ने मंदिर के पास की जमीन को सरकारी जमीन बताते हुए उस पर कब्जा करने के आरोप लगाए। वहीं उस जमीन के मालिकाना हक के साथ रजिस्ट्री लेकर दंपति भी कलेक्टर के पास पहुंचा और मंदिर के महंत पर जमीन को छोड़ने के लिए दबाव बनाने सहित धमकाने के आरोप लगाए हैं।

कलेक्टर के पास पहुंचे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के महंत अरुण शर्मा का कहना है कि मंदिर के पास की जमीन पुराने खसरे में सरकारी थी। उस पर मंदिर के भंडारे आदि होते रहते थे, लेकिन इस जमीन को राम स्वरूप वशिष्ठ पुत्र श्रीराम ने अपने नाम कराकर सरकारी जमीन को हड़प लिया है और अब उनके और वारिसाना हक वाले लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया है।

महंत अरुण शर्मा ने निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने सहित शासकीय जमीन की जांच कराने की मांग कलेक्टर से की है।

Previous Post Next Post