इंदार थाना क्षेत्र के वहगवां गांव में जमीन विवाद के चलते महिला के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। बुधवार के दिन पीड़िता सुनीता परिहार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के चार लोगों ने उनके पति की सेवा खाते की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की खेत में घुसकर मारपीट और गला दबाया
घटना सोमवार रात की है। सुनीता के मुताबिक, हरवीर रघुवंशी, लखन सिंह रघुवंशी, कल्ला रघुवंशी और एक अन्य व्यक्ति ने सर्वे नंबर 430 (2.56 हेक्टेयर) और 538 (0.5200 हेक्टेयर) पर बनी कच्ची झोपड़ी में घुसकर हमला किया उन्होंने सुनीता, उनकी सास दयावती और देवर बंटी परिहार से मारपीट की।सुनीता का आरोप है कि उनका गला दबाया गया और सोने-चांदी के जेवर, साथ ही तीन मोबाइल फोन लूट लिए गए
SP से की कई मांगें
पीड़िता सुनीता परिहार ने SP से मांग की है कि, एफआईआर में सभी आरोपियों के नाम जोड़े जाएं, बंधक बनाने और लूटपाट की धाराएं जोड़ी जाएं, लूटे गए सामान की बरामदगी की जाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए