कोलारस के कृषि फार्म में दीवार तोड़कर चोरी: 3 पनडुब्बी मोटर, 1000 फीट केबिल और 15 पाइप ले गए चोर

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गांव खेराई में एक कृषि फार्म से चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया। खेराई गांव के किसान नरेन्द्र सिंह धाकड़ के फार्म में यह वारदात बीती रात को हुई चोरों ने फार्म हाउस के कमरे का ताला तोड़ा और दीवार को भी तोड़कर नुकसान पहुंचाया। वे कमरे में रखी 3 पनडुब्बी मोटर, एक समर बोर की मोटर, 1000 फीट बिजली केबिल और 15 पाइप चुरा ले गए 

फार्म लौटे तो कमरे का ताला टूटा मिला
नरेन्द्र सिंह मंगलवार शाम को फार्म से अपने घर चले गए थे। बुधवार सुबह जब वह फार्म लौटे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। दीवार क्षतिग्रस्त थी और सारा सामान गायब था पीड़ित किसान ने कोलारस थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Previous Post Next Post