शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के गांव वरखाड़ी में गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। दरअसल 13 साल का बालक ई-रिक्शा चला रहा था। वाहन असंतुलित होकर पलट गया और उसी के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान उमेश जाटव पुत्र तेजसिंह जाटव, निवासी वरखाड़ी के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, उमेश नरवर से किसी व्यक्ति का सामान भरकर गांव ला रहा था। जैसे ही वह वरखाड़ी की गली में पहुंचा, ई-रिक्शा अचानक पलट गया और वह उसके नीचे दब गया। परिजन उसे तुरंत नरवर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नाबालिग को वाहन देने वालों के खिलाफ कार्रवाई
वहीं, इस मामले में नरवर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जिन लोगों ने नाबालिग को वाहन सौंपा, उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।