शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को पारिवारिक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत खूनी संघर्ष में बदल गई। करैरा के ग्राम हाथरस में दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में लाठी, डंडे, पत्थर और कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए करैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम हाथरस निवासी महेश लोधी (45) पुत्र बाघराज लोधी का अपने दादा के भाई के परिवार से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। गुरुवार को दोनों पक्षों की सहमति से गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें जमीन के मसले को सुलझाने की कोशिश की जा रही थी। पंचायत में महेश लोधी के साथ उनके भतीजे अमर सिंह, राजू लोधी और भाई जशरथ लोधी शामिल थे। दूसरी ओर, विरोधी पक्ष से दुर्ग सिंह लोधी, खुमान सिंह लोधी, दीपेन्द्र लोधी, आकाश लोधी और छोटू लोधी मौजूद थे।
पंचायत के दौरान हुई मारपीट
पंचायत के दौरान बातचीत के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई और फिर जानलेवा हमले तक पहुंच गई। आरोप है कि दुर्ग सिंह, खुमान सिंह, दीपेन्द्र, आकाश और छोटू लोधी ने मिलकर महेश व उनके परिजनों पर लाठी, डंडे, पत्थर और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।महेश लोधी के सिर पर पत्थर मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खुमान सिंह ने लाठी से उसके हाथ पर वार किया। अमर सिंह पर आकाश लोधी ने कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसके सिर और आंख में गंभीर चोट आई। वहीं, राजू लोधी और जशरथ लोधी को भी बेरहमी से पीटा गया।घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और पंचायत को तुरंत स्थगित कर दिया गया। सभी घायलों को करैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
5 के खिलाफ केस दर्ज
पीड़ित महेश लोधी की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।