पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध हथियार से अपराध की नियत से घूमने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी श्री आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के क्रम मे दिनांक 26.10.2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि, पीएम हाऊस बाले रास्ते पर कुम्हरपुरा के पास एक लडका अवैध हथियार लिये अपराध करने की नियत से खडा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पीएम हाऊस बाले रास्ते पर कुम्हरपुरा के पास पहुचे तो एक लडका मुखबिर के बताये हुलिया का खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेर कर पकङा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राज यादव पुत्र चन्द्रभान सिह यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम वहेरा थाना दिनारा हाल निवास मंडी के पास करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया जिसकी जामा तलाशी लेने पर कमर मे दाहिनी तऱफ एक 315 बोर का कट्टा खुरसे मिला तथा एक जिन्दा कारतूस मिला, कट्टा एवं कारतूस रखने का बैध लायसेंस चाहा तो नही होना बताया यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से कट्टा एवं कारतूस को जप्त किया गया आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 754/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सराहनीय़ भूमिका -थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उप निरी धर्मेन्द्र गुर्जर,प्रआर0प्रतिपाल चौहान,आर हरेन्द्र गुर्जर,आर0 राधेश्याम ,आर0 मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर रमाशंकर ,आर मनोज यादव थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
करैरा थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 315 बोर देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी राज यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
byलवकुश शर्मा , Aawtak News
-
0