शिवपुरी में वन विभाग ने बुधवार को खैर की लकड़ी की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। वन परिक्षेत्र सतनबाड़ा की टीम ने बूढ़दा-मोहना मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा। वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव और उपवनमंडलाधिकारी ए. प्रभंजन रेड्डी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई परिक्षेत्र अधिकारी माधव सिकरवार और परिक्षेत्र सहायक शिवराज सिंह लोधी की टीम ने आम वाली चौकी पर वाहनों की जांच की। एक तिरपाल से ढका आयशर ट्रक मिला। इस पर रजिस्ट्रेशन नंबर UP82AT8478 लिखा था। तिरपाल हटाने पर अंदर खैर की लकड़ी भरी मिली
लकड़ी के वैध दस्तावेज नहीं मिले
ट्रक चालक सहदेव सिंह यादव के पास लकड़ी के वैध दस्तावेज नहीं मिले। जांच में पता चला कि ट्रक का असली नंबर UP82AT3478 है। चालक ने काले रंग से नंबर में छेड़छाड़ की थी वन विभाग ने ट्रक को सतनबाड़ा रेंज कार्यालय ले जाया। ट्रक में मिले ट्रांजिट पास के फॉर्मेट में बने दस्तावेज फर्जी पाए गए। विभाग ने ट्रक को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।