शिवपुरी जिले के पोहरी नगर परिषद के वार्ड 6 में जल संकट गहरा गया है। वार्ड में पाइपलाइन बिछाई गई है, लेकिन अभी तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है। नगर परिषद ने वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है। स्थानीय निवासियों को पानी के लिए दूर-दराज तक जाना पड़ता है। कई लोग 500 रुपए प्रति टैंकर की दर से निजी टैंकर से पानी खरीदने को मजबूर हैं। पीने के पानी के लिए लोगों को दूसरी बस्तियों के बोरवेल पर निर्भर रहना पड़ता है।
वार्ड की रहवासी राजकुमारी गुप्ता का कहना है कि नगर परिषद ने कभी पानी का टैंकर नहीं भेजा। कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक अन्य निवासी सायना बानो ने बताया कि नगर परिषद बने दो साल से ज्यादा हो गए हैं। फिर भी पानी जैसी बुनियादी सुविधा नहीं मिल पाई है।
आने वाले गर्मी के मौसम में पानी की समस्या और भी गंभीर हो सकती है। वार्ड के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर परिषद से पानी की व्यवस्था की मांग की है। लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पोहरी को नगर परिषद का दर्जा मिले दो साल से अधिक हो चुके हैं। इसके बावजूद कई वार्डों में पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं।