Aawtak.in शिवपुरी जिले में खरीफ फसल की तैयारी के लिए खाद जुटाने में जुटे किसानों को इस बार फिर खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जिले के खाद वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ और अव्यवस्था के बीच अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि किसान आपस में ही भिड़ने लगे हैं। मामला जिला मुख्यालय स्थित लुधावली क्षेत्र के खाद वितरण केंद्र से सामने आया है, जहां खाद के लिए किसानों के बीच मारपीट हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह खाद पाने की होड़ में किसान आपस में उलझ पड़े और मारपीट तक की नौबत आ गई। इस मारपीट की वजह कोई पुरानी रंजिश नहीं, बल्कि खाद की चाहत रही। इससे साफ है कि वर्षों से चली आ रही खाद की किल्लत की समस्या अब और गंभीर होती जा रही है।
यह स्थिति सिर्फ लुधावली तक सीमित नहीं है। कोलारस, बदरवास और अन्य क्षेत्रों के खाद वितरण केंद्रों पर भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। किसान टोकन पाने के लिए शाम से ही केंद्रों के बाहर जुटने लगते हैं और कई बार पूरी रात इंतजार करते हैं। फिर भी उन्हें न तो समय पर टोकन मिल पाता है, न ही खाद। इस अव्यवस्था से परेशान होकर किसान खाद की कालाबाजारी के आरोप भी लगाने लगे हैं।